वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका इस समय भारत दौरे पर, जहां उसे दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। अफ्रीकी टीम के लिए यह दौरा आसान नहीं माना जा रहा, क्योंकि वह पिछले 15 वर्षों से भारत में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी। हालांकि, जून 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) जीतने के बाद साउथ अफ्रीका ने अब तक कोई सीरीज नहीं हारी।दोनों टेस्ट मैच कोलकाता और गुवाहाटी में खेले जाएंगे। ये पिचें पारंपरिक रूप से स्पिन गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती हैं, जो भारत की सबसे बड़ी ताकत हैं।
टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल जैसे स्पिन ऑलराउंडर अहम भूमिका निभा सकते हैं। वहीं, कुलदीप यादव की चाइनामैन गेंदबाजी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।भारत इस सीरीज को जीतकर अपने घरेलू रिकॉर्ड को और मजबूत करने की कोशिश करेगा। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका के सामने भारत में 15 साल का जीत का सूखा खत्म करने की चुनौती होगी।

